1 – गरीबो के हित में समस्त कार्य करना ।
2 – हर प्रकार की सामाजिक सेवा करना ।
3 – हर प्रकार की मदद की कार्यवाही करना ।
4 – पुराने खंडित बुतो व मंदिरो का उधार व रख रखाव करना ।
5 – स्वाथ्य व पर्यावरण सम्बन्धी जन जागरण करना ।
6 – हर प्रकार के चिकित्सा कैंप लगाना व अस्पताल चलाना जहाँ समस्त ओप्रशन व उपचार कि सुविधाये प्राप्त हो ।
7 – विकलांगो को डॉक्टरी सहायता दिलाना व उनमे नवजीवन का संचार करना व ट्राईसाईकल आदि बाँटना ।
8 – विकलांगो को कृतिम अंगउपलब्ध कराना ।
9 – संस्था द्वारा एम्बुलेंस खरीद कर बिना लाभ-हानि सेवा करना ।
10 – पूर्ण सुसज्जित सचल अस्पतालों की स्थापना व गरीबो का मुफ्त इलाज करना ।
11 – जड़ी बूटी उत्पादन कर दवाओं का निर्माण करना व उनका विक्रय करना ।
12 – सरकार से इजाजत ले कर मेडिकल कॉलेज (आयुर्वेद एलोपैथ होमियोपैथ) की स्थापना करना ।
13 – हर स्तर पर शिक्षण संस्थाए चलाकर प्रवेश देना व दिलाना शिक्षा देना व दिलाना ।
14 – कूड़ा बिनने वाले व स्कूल ना जाने वाले बच्चो को शिक्षा देना व दिलाना ।
15 – कम्प्यूटर शिक्षा देना व कम्प्यूटर में हर प्रकार के कोर्स नियमानुसार कराना ।
16 – हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर पर नई नई खोजो से बच्चो को अवगत कराना ।
17 – कुटीर उद्योग स्थापित कर उसके उत्पादन विक्रय कर युवा वर्ग को लाभ पहुंचना ।
18 – युवा वर्ग को रोजगार परक शिक्षा देना ।
19 – महिलाओ / युवतियों को समस्त दस्तकारी कि शिक्षा देकर स्वावलम्बी बनाना ।
20 – तकनीकी व गैर तकनीकी विद्यालय चलाकर शिक्षा देना ।
21 – सभी के लाभ के लिये पुस्तकालय, वाचनालय बनाना ।
22 – आई टी आई, आई टी आई उपभोक्ता सरक्षण अधिनियम की जनता को जानकारी देना ।
23 – एड्स, कैंसर टीबी. जैसी घातक बीमारियों के प्रति समाज को जागरूक करना ।
24 – पानी का महत्व बताना तथा बारिस के पानी को इकट्ठा करने कि विधिया बताना व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना ।
25 – कन्या भूण के प्रति लोगो को सचेत करना ।
26 – शहरो गांवों की सफाई के प्रति जनता को जागरूक करना ।
27 – बाल-मजदूरी रोकने का प्रयास करना व महिलाओ व लडके – लडकियो को हर प्रकार शोषण से बचाना ।
28 – किसानों को मृदा व उत्तम बीज संबंधी जानकारी देना ।
29 – स्थान स्थान पर कानूनी कैम्प लगाकर नये कानूनों की जानकारी देना ।
30 – बेसाहारा महिलाओ व बच्चो के लिये आश्रमो की व्यवस्था करना ।